बाराबंकी, नवम्बर 26 -- रामनगर। बीते छह दिनों से बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता रामनगर का दफ्तर सीज होने से काम काज बंद है। इसी दफ्तर में कम्प्यूटर लगे हैं जहां विभागीय चिट्ठी पत्री लिखी जाती थी व विभागीय पत्रावलियां भी हैं। दफ्तर सीज होने से सारे काम काज ठप्प हो गए हैं। कार्यलय को सीज की कार्यवाही सिविल कोर्ट सीनियर डिवीजन बाराबंकी के आदेश पर हुई है। थाना मसौली के बड़ागांव निवासी कैलाश यादव 20 मई 2016 को घर से जा रहे थे कि अचानक रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास विद्युत तार टूट कर उन्हीं के ऊपर गिर गया था। जिसके करंट से बुरी तरह झुलस कर उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में कैलाश की पत्नी शिव देवी ने विद्युत विभाग पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी पैरवी वह तथा उसका पुत्र अशोक कुमार कर रहे हैं। सिविल न्यायालय बाराबंकी में मुआवजे का मुकदमा नौ साल से चल ...