संतकबीरनगर, फरवरी 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। आईजीआरएस पर आ रही शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर गम्भीर हैं। उन्होंने शुक्रवार एक्सईएन विद्युत खलीलाबाद और औषधि निरीक्षक का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए बाधित करते हुए कड़ी चेतावनी जारी की है। इसके अलावा अन्य लापरवाह अधिकारियों को भी चेताया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत निस्तारण में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी इस तरह का कृत्य करेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को लेकर शासन और प्रशासन दोनों सख्त हैं। शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो इसको लेकर हर स्तर से मॉनिटरिंग की जाती है। इसके अलावा जिलाधिकारी खुद बैठक कर समीक्षा करते हैं। सभी का जोर है कि शिकायतें डिफाल्...