कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि तो दो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी की कार्रवाई से सम्बंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण को डीएम गम्भीरता से ले रहे हैं। इसमें हीलाहवाली करने वाले विभागाध्यक्ष उनके निशाने पर रहते हैं। समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि आईजीआरएस पोर्टल पर निस्तारित शिकायतों का फीडबैक असंतुष्ट है। साक्ष्य के रूप में मौके पर जांच का जीपीएस लोकेशन फोटो भी नहीं डाला जा रहा है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने आबकारी निरीक्षण मंझनपुर शैलेन्द्र कुमार गौतम व एक्सईएन विद्युत कुमार कुशवाहा को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दिया है। इसके अलावा समाज कल्याण अधिकारी दिलीप क...