सोनभद्र, जुलाई 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलक्टे्रट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। नंदना इंटरमीडिएट कालेज और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निर्माण की गति धीमी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया। वहीं एकीकृत बागवानी मिशन में शिथिलता बरतने पर जिला उद्यान अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी किया। समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि राजकीय निर्माण निगम द्वारा राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज नन्दना व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम को धनराशि भुगतान करने के बाद भी कार्य रूका हुआ है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए और डीआईओएस को न...