महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, निज संवाददाता। निर्माण कार्यों में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की लापरवाही पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक के बाद एक करके पांच नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। जिले में निर्मित सड़कों के लोकार्पण का शिलापट दूसरे मार्गों पर लगाने से सवालों से घिरने के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की मुश्किलें थमने की नाम नहीं ले रही हैं। निर्माण कार्यों में ढिलाई से विभाग रैंकिंग में पिछड़ा है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई है। क्रिटिकल गैप से प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी को ऐसे कार्यों को पूरा कराने के लिए धन दिया, जिसके लिए अन्य किसी भी मद से धन स्वीकृत नहीं होती। प्रशासन द्वारा जारी धन से भी कराए जाने वाले कार्यों को पूरा क...