बरेली, जनवरी 29 -- बरेली ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता राजीव अग्रवाल पर शोषण का आरोप लगाते हुए प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को शिकायत भेजी थी। शासन ने जांच का आदेश दिया है। अब चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने अधीक्षण अभियंता से 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है। बरेली कंट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ने 11 जनवरी को शासन को लिखित शिकायत दी थी। आरोप है कि एक्सईएन राजीव अग्रवाल ठेकेदारों का शोषण करते हैं। भुगतान में देरी करना, हेड बदलकर पैसा इधर करना, अवैध वसूली जैसे आरोप भी लगाए गए। शासन से इसकी रिपोर्ट तलब की गई तो चीफ इंजीनियर अजय कुमार ने अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद्र को 15 दिनों के भीतर जांच आख्या देने का निर्देश दिया। बता दें कि इससे पूर्व भी इसी तरीके की सात शिकायत हुई थी जिनकी जांच रिपोर्ट अभी तक उपलब्ध नहीं कराई ग...