लखनऊ, नवम्बर 28 -- लखनऊ,संवाददाता। विद्युत वितरण निगम में अयोध्या में तैनात अधिशासी अभियंता पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। रायबरेली रोड निवासी मृतका की मां, डॉ. आशा वर्मा ने गोमती नगर विस्तार थाने में अधिशासी अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में डॉ. आशा वर्मा ने लिखा है कि बेटी डॉ. रुचि वर्मा का विवाह 2015 में रायबरेली मऊ कॉलोनी निवासी अमिय कुमार सिंह के साथ किया था। अमिय इस वक्त अयोध्या में तैनात हैं। बेटी आकृति की पढ़ाई का हवाला देकर रुची को गोमती नगर विस्तार, लखनऊ स्थित रोहिणी अपार्टमेंट में किराये के मकान में रखा था। आरोप लगाया कि अमिय उनकी बेटी रुचि को काफी दिनों से प्रताड़ित करते थे। 26 सितंबर को फोन पर बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, वहां आईसीयू न मिलने पर हेल्...