अंबेडकर नगर, जुलाई 10 -- अम्बेडकरनगर। बिजली में फाल्ट आने पर ठीक करने के लिए होने वाली दुश्वारी से निजात के लिए अधिशासी अभियन्ता आलापुर एके यादव ने गुरुवार को सातों उपकेन्द्रों के बिजली कर्मचारियों को सुरक्षा किट जिसमें अर्थ चैन, टूल्स, सेफ्टी बेल्ट, लाइन टेस्टर व जैकेट समेत अन्य सामग्री देकर उसके प्रयोग करने के गुर बताए। आलापुर में उपकेन्द्र औझीपुर हंसवर, दरगाह किछौछा, महोईया, न्यौरी, तेन्दुआई कला एवं आलापुर उपकेन्द्र से उपभोक्ताओं को आपूर्ति दी जाती है। किट लेने वालों में संग्राम, रमाकान्त, अजय कुमार, राकेश सिंह, गंगाराम, दिनेश कुमार व अन्य का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...