शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पिछले कई दिनों से लगातार बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति थी। बिजली सप्लाई मुश्किल से सात से आठ घंटे मिल पाती थी। लाइन में लगातार फाल्ट बने रहना तथा उपभोक्ताओं को बिजली आने की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर न देने के मामले को हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद विद्युत निगम के एक्सईएन दुर्गेश यादव ने बादशाहनगर विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने रजिस्टर आदि देखे तथा सबसे पहले पब्लिक के व्हॉट्सअप ग्रुप को देख सभी कर्मियों को निर्देश दिए कि वह ग्रुप में जानकारी देते रहें, जिससे किसी भी उपभोक्ता को परेशान होना न पड़े। उन्होंने लॉग शीट भी देखी, जिसमें कुछ ही अंतराल पर शट डाउन लिखा था। जिसके बाद एक्सईएन ने नाराजगी जतात...