फिरोजाबाद, दिसम्बर 31 -- निर्माण कार्यों से संबंधित एक मामले में भुगतान को लेकर असमंजस की स्थिति पर नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की है। कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए पांच दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी ने बताया कि एक भुगतान संबंधी मामले को लेकर काफी दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इससे नगर निगम की छवि भी धूमिल हो रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने अधिशासी अभियंता आशीष शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने के लिए निर्देश दिए हैं। एक्सईएन निर्माण को पांच दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देना होगा। बताते चलें कि अधिशासी अभियंता आए दिन विवादों के घेरे में बने रहते ...