प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने जल निगम ग्रामीण और सिंचाई विभाग के एक्सईएन को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार के लिए कहा। सभी जिलों के जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो अफसर लगातार डिफाल्टर पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ सीधे कार्रवाई करें। अफसरों से कहा कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं है। मंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में हुई बैठक में पौधरोपण के बारे में वन संरक्षक तुसलीराम शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि शत प्रतिशत पौधों की उठान सुनिश्चित कराएं और खोदे गए गड्ढों की एक बार फिर समीक्षा करें। गोवंश आश्रय स्थलों में चारे का प्रबंध करने के निर्देश दिए। गर्...