कन्नौज, अप्रैल 22 -- तालग्राम, संवाददाता। सड़क निर्माण में ठेकेदार पर धांधली का आरोप लगाकर सोमवार को रोहली के ग्रामीणों ने धरना -प्रदर्शन कर निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की थी। इस खबर को आपके अपने 'हिन्दुस्तान अखबार ने मंगलवार के अंक में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन शीर्षक से विस्तार से प्रकाशित किया था। खबर को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए लोक निर्माण विभाग कन्नौज एक्सईएन संजीव कुमार यादव मंगलवार की दोपहर को निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचें। निरीक्षण के दौरान एक्सईएन को ग्रामीणों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में सड़क निर्माण में कई खामियां मिलने पर ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों में दो सेंटीमीटर डामर मिश्रण डालन...