गाजीपुर, जुलाई 19 -- खानपुर। युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव और समाजसेवी प्रमोद यादव सहित ग्रामीणों ने शनिवार को अधिशासी अभियंता सैदपुर को पत्रक देकर जेई प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस दौरान बताया कि क्षेत्र के भुजहुआ में जर्जर हाईटेंशन तार से खंभे में उतर रहे करेंट की चपेट में आने से बीते दिनों 13 वर्षीय राजकुमार पुत्र सोनू राम की मृत्यु और शिवदासपुर के पोखरा मौजा में हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से 17 जुलाई को राजकुमार यादव की दो भैंसों की मौत के बावजूद जर्जर एचटी तार को ठीक नहीं कराया गया। पत्रक सौंपने वालों में सोनू कुमार, शैलेन्द्र यादव, राजुकमार यादव, कमलेश यादव, सुनील यादव, शैलेन्द्र यादव, युशस, लल्लन यादव, अमरीश यादव, पंकज, सतीश, राजेश सोनकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...