फिरोजाबाद, जून 24 -- लगातार हो रही विद्युत कटौती की शिकायत करने के बाद सोमवार को विद्युत विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी नितेश कुमार सुहागनगरी में जांच करने के लिए आए। उन्होंने लापरवाही पर फिरोजाबाद के एक्सईएन को चेतावनी और फरिहा क्षेत्र के एसडीओ को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। सदर विधायक मनीष असीजा ने विगत दिनों शासन में शिकायत की थी कि भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जबकि करोड़ों रुपये उपकरणों पर खर्च किए जा चुके हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में सोमवार सुबह विद्युत विभाग के चेयरमैन और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी जांच करने के लिए लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचे। उन्होंने सदर विधायक से जानकारी ली और व्याप...