कौशाम्बी, जून 15 -- प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर शनिवार को एक्सईएन चायल हरी राम के नेतृत्व विजलेंस टीम ने संयुक्त रूप से काजू व सरायअकिल में छापेमारी किया। इस दौरान 314 संयोजन करते हुए छ: लोगों के विरुद्ध चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई। इतना ही नहीं लाखों के बकाये पर 52 उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल कर दी गई। टीम कार्रवाई से विद्युत चोरी करने वालों व बकायेदारों में हड़कम्प है। एक्सईएन ने बताया कि प्रबंध निदेशक द्वारा बिजली चोरी होने वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उनके निर्देश के क्रम में शनिवार को एक्सईएन चायल के नेतृत्व में विजलेंस व कर्मचारियों की छ: टीमें चेकिंग अभियान में निकली। सभी टीमों ने काजू व सरायअकिल कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीमों ...