वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित निजीकरण का विरोध जारी है। शुक्रवार को भी भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हुई सभा में अभियंताओं पर की गई कार्यवाही के खिलाफ सोमवार को पूरे पूर्वांचल में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने बताया कि 22 जून को लखनऊ में महापंचायत होगी। इसमें निजीकरण से प्रभावित होने वाले सबसे प्रमुख स्टेकहोल्डर्स किसानों, आम गरीब एवं मध्यमवर्गीय घरेलू उपभोक्ताओं और बिजलीकर्मियों के संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी संबोधित करेंगे। महापंचायत में निजीकरण के लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर दिए जा रहे झूठे आंकड़ों का पर्दाफाश करते हुए श्वेत पत्र जारी किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि प...