संभल, अगस्त 4 -- शासन-प्रशासन की सख्त हिदायतों और नियमों को दरकिनार करते हुए एक सरकारी दफ्तर में शराब पीने का शर्मनाक मामला सामने आया है। अधिशासी अभियंता (आरईडी) के दफ्तर में एक बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित तौर पर शराब का गिलास हाथ में लिए हुए नजर आ रहा है। वीडियो में कई युवक भी ऑफिस के भीतर बैठे दिखाई दे रहे हैं। रविवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में बाबू अधिशासी अभियंता के कक्ष में एक साइड कुर्सी पर बैठे हैं और उनके हाथ में शराब से गिलास नजर आ रहा है। पास ही टेबिल पर शराब की बोतल भी रखी नजर आ रही है। इसके अलावा आस-पास कुछ युवक बैठे दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। जिससे यह मामला और भी गंभीर बन गया है। सा...