कौशाम्बी, मई 20 -- बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध तेज होता जा रहा है। सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समीप धरना देने के बाद मंगलवार को बिजली कर्मचारियों ने एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में निजीकरण का विरोध बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कर रहे हैं। मंगलवार को एक्सईएन कार्यालय के बाहर धरना देते हुए जिले के संयोजक व पश्चिमशरीरा के एसडीओ आदर्श केसरवानी ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन पर बढ़ा-चढ़ाकर घाटा दिखाया जा रहा है। साथ ही आंकड़ों का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कहा कि इसका सीधा असर आम उपभोक्ता पर पड़ रहा है। उपभोक्ता पर बोझ डालने की कोशिश भी की जा रही है। पॉवर कारपोरेशन के सारे आंकड़े भ्रामक हैं। संघर्ष समिति अपनी मांग पर अड़ी रहेगी। ब...