बदायूं, मई 17 -- आउटसोर्स कर्मचारियों की छटनी के विरोध में संविदाकर्मियों ने अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन ने बिना किसी लिखित आदेश के छंटनी के नाम पर संविदाकर्मियों को कार्य से हटा दिया। इसके विरोध में एक मई से कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। छह मई को एमडी कार्यालय लखनऊ पर संविदाकर्मियों ने सत्याग्रह किया। 15 मई को पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल का घेराव किया गया। तब जाकर प्रबंधन ने मुख्यमंत्री के ओएसडी एनके सिंह चौहान से संगठन के पदाधिकारियों की बात कराई। जिस पर ओएसडी ने जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद संविदाकर्मियों ने शक्ति भवन से सत्याग्रह आंदोलन खत्म कर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर शुरु कर दिया है। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि जब तक...