मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- बुढ़ाना। विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों ने कामबंद कर एक्सईएन कार्यालय पर धरना दिया। विद्युत कर्मियों ने दो दिन पूर्व रालोद नेताओं व ग्रामीणों पर विद्युत अधिकारियों पर बंधक बनाकर अभद्रता करते हुए कुरालसी मेले में अवैध रूप से बिजली सप्लाई चालू कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। धरने पर बैठे विद्युत कर्मियों का कहना है कि कथित जनप्रतिनिधियों व स्थानीय व्यक्तियों ने 6 अक्टूबर को विद्युत कर्मियों पर अनाधिकृत दबाव, नारेबाजी व अभद्रता कर कर्मचारियों को धमकाया गया। विद्युत अधिकारियों पर दबाव बनाकर कुरालसी मेले में अवैध रूप से विद्युत सप्लाई चालू कराई गई। जिससे सभी कर्मचारियों की मानहानि व छवि को धूमिल किया गया। जिसके चलते विद्युत कर्मी में दहशत व्याप्त है। विद्युत कर्मियों ने उनके विद्युत रिपोर्ट ...