कौशाम्बी, मई 5 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने आईजीआरएस शिकायतों के मामले में एक्सईएन व एसडीओ विद्युत को शो-काज नोटिस जारी करते हुए ईओ भरवारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर विभाग, खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रवर्तन कार्यों में और अधिक तेजी लाने को कहा। नगर निकायों एवं नगर पालिका में सभी ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्लास्टिक पॉलीथीन के विरूद्ध अभियान चलाकर दुकानों में छापेमारी करते हुए...