रांची, जनवरी 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी (एक्सआईपीटी), बरगावां, नामकुम में बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। पुणे स्थित पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए आयोजित इस ड्राइव में लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद 29 छात्र-छात्राओं का चयन कंपनी की ओर से किया गया। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थी ड्राइव में शामिल हुए। एक्सआईपीटी के समन्वयक डॉ अशोक सांडिल, प्राचार्य लोचन खलको, प्लेसमेंट समन्वयक डॉ जॉर्ज फ्रांसिस ओस्टा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...