आदित्यपुर, अक्टूबर 10 -- गम्हरिया।एक्सआईटीई के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ विभाग (आइक्यूएसी) द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर की आर्ट ऑफ लिविंग की मोक्षिता गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ.संचिता घोष चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शीर्षक था मन मायने रखता है : मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और उनसे निपटने की रणनीतियों पर खुले संवाद के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण बनाना था। इस अवसर पर सुश्री मोक्षिता गौतमी ने सुझाव और व्यक्तिगत अनुभव साझा किए, जिससे यह सत्र जानकारीपूर्ण और सहानुभूतिपूर्ण रहा। आइक्यूएसी की पहल से कार्यक्रम काफी रोचक और ज्ञानवर्धक रहा। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग क...