रांची, अगस्त 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से बिजनेस एनालिटिक्स में प्रबंधकों के लिए छह माह का नया सर्टिफिकेट प्रोग्राम का शुरू किया गया। उद्घाटन सत्र में संस्थान के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर, डीन अकादमिक डॉ अमर एरॉन तिग्गा, टेक महिंद्रा के किशोर कुमार और फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डॉ अमरनाथ मित्रा के साथ पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ शारदा सिंह और संकाय सदस्य डॉ फेड्रिक कुजूर व प्रशांत कुमार झा उपस्थित थे। 30 शिक्षार्थियों के पहले बैच को कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं से परिचित कराया गया। इसमें शैक्षणिक और उद्योग विशेषज्ञों की लाइव कक्षाएं, केस स्टडी के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा, संस्थान के 100 से अधिक नियोक्ता के साथ प्लेसमेंट के अवसर, करियर सहायता और मार्गदर्शन समर्थ...