रांची, अगस्त 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में शुक्रवार को सोसाइटी ऑफ जीसस, रोम के उच्च शिक्षा सचिव डॉ जोसेफ क्रिस्टी ने दौरा किया। उनका यह दौरा संस्थान के प्रस्तावित जेवियर यूनिवर्सिटी, रांची (एक्सयुआर) में विस्तार और परिवर्तन को लेकर केंद्रित रहा। सत्र की शुरुआत करते हुए संस्थान के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर ने एक्सआईएसएस के 70 वर्षों की गौरवशाली विरासत और समाज पर इसके योगदान को बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान हमेशा से शिक्षा, शोध और सामाजिक कार्य के माध्यम से झारखंड और देश के हाशिए पर खड़े समुदायों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। डॉ जोसेफ क्रिस्टी, जो एक्सएलआरआई, जमशेदपुर और लिबा चेन्नई में निदेशक रह चुके हैं और वर्तमान में इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जेसुइट यूनिवर्सिटीज के अध्यक्ष है...