रांची, नवम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (एनडीएलआई) ने झारखंड के शीर्ष-प्रदर्शकर्ता एनडीएलआई क्लब के तौर पर सम्मानित किया है। यह सम्मान आआईटी खड़गपुर में आयोजित चतुर्थ डिजिटल साक्षरता डिजाइन के लिए नॉलेज इंजीनियरिंग, पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 2025 के दौरान दिया गया। वरिष्ठ सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष और एनडीएलआई क्लब सचिव शमिदा लकड़ा ने एक्सआईएसएस, की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया। एक्सआईएसएस को शीर्ष रैंक वाले एनडीएलआई क्लब के रूप में यह मान्यता डिजिटल शिक्षण और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता के कारण दिया गया है। एनडीएलआई और एनडीएलआई क्लब पोर्टल्स की ओर से प्रदान किया जाने वाला यह सम्मान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक पहल है और ...