रांची, सितम्बर 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची ने एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस (आक्सिस), दिल्ली-एनसीआर चैप्टर के सहयोग से शनिवार को यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में एक दिवसीय कॉन्क्लेव के साथ अपने प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन किया। डिजिटल युग में नैतिक रूप से नेतृत्व, विषय पर आधारित इस कार्यक्रम ने उद्योग जगत के प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं, शैक्षणिक भागीदारों, पूर्ववर्ती छात्रों और पेशवरों को एक साथ लाया। इसमें एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर ने संस्थान की 70 वर्षों की यात्रा को इसके प्रारंभिक वर्षों (1955-1994), के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर सेवा, सीखने और परिवर्तन के सत्तर शानदार वर्षों के लिए एक श्रद्धांजलि है। एक्सआईएसएस सामाजिक न्याय को बनाए रखने और व...