रांची, मई 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची में एआईसीटीई अनुमोदित 30 सीटों के पीजीसीएम जियो-स्पेशल टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून 2025 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं संस्थान की वेबसाइट- https://xiss.ac.in/GITRAINING/admissionform/, पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम शुल्क विद्यार्थियों के लिए- 67,000 रुपए और कामकाजी पेशेवरों के लिए शुल्क- 80,000 रुपये है। इसके अलावा 15,000 रुपये और 10,000 रुपये मूल्य की छात्रवृत्ति भी बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को दी जाती है। पिछले वर्ष इस पाठ्यक्रम के 70-80 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ था। किसी भी विषय में स्नातक के साथ 45% अंक होना जरूरी एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ जोसफ ...