रांची, नवम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस), रांची ने अपने पीजीडीएम-रूरल मैनेजमेंट कार्यक्रम (बैच 2025-27) के छात्रों के माध्यम से रांची के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में समुदाय-आधारित हस्तक्षेप, की एक शृंखला आयोजित की। रूरल मैनेजमेंट के अर्बन फील्ड वर्क पाठ्यक्रम के भाग के रूप में आयोजित, इन गतिविधियों का उद्देश्य शहरी समुदायों में स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण जागरुकता और सकारात्मक जीवनशैली को बढ़ावा देना था। महुआ टोली में टीम 'प्रयत्न' ने स्वच्छता और स्वस्थ आदतों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए हाथ धोने और स्वच्छता पर प्रभात फेरी का आयोजन किया। इसमें श्रेया, कोमल, सिया, राहुल, आयुष, नफीस और निकेत के नेतृत्व में एक संवादात्मक सत्र और वीडियो स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सामुदायिक स्वय...