रांची, अप्रैल 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) का 64वां दीक्षांत समारोह 3 मई की शाम 4:30 बजे से संस्थान परिसर में आयोजित होने जा रहा है। इसमें बैच 2023-2025 के 312 विद्यार्थियों के बीच डिप्लोमा वितरित किए जाएंगे। झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। जबकि, विशिष्ट अतिथि, अंतर्राष्ट्रीय विकास सलाहकार गिलहर्म वाज होंगे। इस वर्ष का फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड, रूरल डेवलपमेंट के 1979-81 बैच के अशोक कुमार सिंह को दिया जायेगा। वह सहभागी शिक्षण केंद्र (एसएसके), लखनऊ, उत्तर प्रदेश के संस्थापक निदेशक हैं। दीक्षांत समारोह में 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएंगे। साथ ही, 4 विद्यार्थियों...