झांसी, नवम्बर 6 -- एक सप्ताह पहले झांसी नगर आयुक्त का पदभार संभालने के बाद से ही नगर आयुक्त आकांक्षा राणा एक्शन मोड में हैं। गुरुवार को वे सुबह सुबह दो वार्ड में पहुंच गईं। नगर आयुक्त की मौजूदगी में लोगों ने कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इन सभी समस्याओं की जानकारी लेकर उन्होने इनके तत्काल निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों सहित वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त सुबह करीब 7.30 बजे वार्ड नं0 40 आजादगंज एवं 43 चमनगंज पहुंच गईं। उन्होने वार्ड न 40 एवं 43 सीपरी बाजार के मुख्य मार्ग का क्षेत्र होने पर दुकानदारों,व्यापारियों से डोर-टू-डोर का भुगतान समुचित ढंग से नहीं किया जाता है उक्त बाजार में विभिन्न व्यापार संगठन है। व्यापारिक संगठनों से बात कर डोर-टू-डोर कलेक्शन कराये जाने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्...