संवाददाता, मई 20 -- यूपी पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। सोमवार की देर रात पुलिस ने गोंडा में एक लाख रुपए के इनामी सोनू पासी उर्फ भुर्रे को मार गिराया। वहीं मंगलवार तड़के आगरा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक मुरसलीन नाम के बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में मुरसलीन के पैर में गोली लग गई। वह वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मुरसलीन के खिलाफ आगरा के विभिन्न थानों करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किए जाने के बाद जगदीशपुरा पुलिस मुरसलीन को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज गई जहां उसका इलाज किया जा रहा है। यह मुठभेड़ मंगलवार तड़के आगरा के बिचपुरी पथौली मार्ग पर हुई। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि बिचपुरी पथौली मार्ग पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी संदिग्ध को रोका गया । वह भ...