मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम में 24 मई को नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण करने वाली आईएएस अधिकारी शिवांक्षी दीक्षित अब एक्शन में नजर आने लगी है। नगर निगम कार्यालय परिसर के बाहर कई दिन से अवैध रूप से खड़े वाहनों को शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश अतिक्रमण प्रभारी को दिया। तत्पश्चात अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार द्वारा परिसर के बाहर अवैध रूप से खड़े सभी वाहनों को वहां से हटवाया गया। कार्यालय के बाहर कई दिन से खड़े एक वैगन आर वाहन का कोई दावेदार नहीं आने पर यातायात थाना को नगर आयुक्त ने सूचित किया। यातायात थाना की ओर से वैगन आर वाहन को टोचन कर वहां से हटाया गया। नगर आयुक्त शिवांक्षी दीक्षित ने बताया कि निगम कार्यालय के बाहर सड़क किनारे अवैध रूप से प्राइवेट स्टैंड बना कर वाहन खड़ा रहते थे। अतिक्रमण प्रभारी को बोल कर वहां से...