पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- पीलीभीत। हिटी अखिल भारत हिन्दू महासभा ने शनिवार को प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा की अगुवाई में बैठक कर कहा कि पूर्व में कई बार प्रशासन को अलग अलग मुद्दों पर समस्याओं से अवगत कराया गया पर किसी एक पर भी एक्शन नहीं हुआ है। अब बीस दिसंबर तक यही रवैया बना रहता है तो शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज कराया जाएगा। जिला महामंत्री मयंक जायसवाल ने कहा कि जनहित के कई मुद्दों पर प्रशासन को संज्ञान में लिया गया है पर इस पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि ऐसा रवैया होना चिंताजनक है। प्रशासन से अपेक्षा जताई कि जनता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए। जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने स्पष्ट कहा कि कार्रवाई अथवा प्रगति की जानकारी 20 दिसंबर तक सार्वजनिक न की गई तो महासभा लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण एवं...