नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- साल 2025 में एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म को सिनेमाघरों में ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन ओटीटी पर ये फिल्म ट्रेंड कर रही है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.1/10 है और इसमें मेन लीड तेलुगू एक्टर आर के सागर ने प्ले किया है। यूं तो आर के सागर टीवी एक्टर हैं, लेकिन फिल्मों में अपनी पहचान बनानी की कोशिश कर रहे हैं। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।फिल्म की कहानी इस फिल्म का नाम 'द 100' है। इसमें एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है जिसे मर्डर मिस्ट्री केस सुलझाने की जिम्मेदारी मिलती है। अच्छे रिव्यूज के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई और अचानक ओटीटी पर रिलीज हो गई। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 10 लिस्ट में ये फिल्म तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।क्यों पसंद आ रही ...