रुद्रपुर, मई 6 -- खटीमा। एक्शन टेसा ने यश इंटरप्राइजेज के बैनर तले खटीमा में कारपेंटर मेगा मीट कार्यक्रम का आयोजन किया।सोमवार देर शाम एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन कंपनी के जीएम पुनीत,यश इंटरप्राइजेज के ललित अग्रवाल, यश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। एक्शन टेसा कंपनी से आए जीएम ने कारपेंटर मेगा मीट कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि एक्शन टेसा भारत में एमडीफ, एचडीएचएमआर, वोयलो और पार्टिकल बोर्ड जैसे इंजीनियर्स पैनल उत्पादों का सबसे बड़ा निर्माता और लकड़ी पैनल उद्योग में अग्रणी है। यश इंटरप्राइजेज के यश अग्रवाल ने कहा कि टेसा सलाम का अर्थ सम्मान की अभिव्यक्ति है, टेसा सलाम पहल का उद्देश्य कारपेंटर की स्थिति को ऊंचा उठाना और उनके कठिन परिश्रम तथा कारीगरी को पहचान दिलाना है।कंपनी से आए बीएम प्रदीप ने कहा कि कारपेंटर इंज...