नई दिल्ली, जुलाई 19 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी थे। एक्टर इस फिल्म को बड़े स्तर पर पेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यहां तक कि कई एक्शन सीक्वेंस भी एक्टर खुद ही कर रहे हैं। अब इस बीच खबर सामने आ रही है कि एक्टर फिल्म सेट पर घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है एक एक्शन सीन करने के दौरान शाहरुख घायल हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि, उन्हें चोट कहां आई है इस जानकारी को गुप्त रखा गया है। ऐसी भी खबर है कि एक्टर इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुआ हैं। डॉक्टर ने उन्हें एक महीने का आराम करने की सलाह दी है। शाहरुख खान को लगी चोट एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी...