नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- हर कोई फिल्में देखना पसंद करता है।हालांकि, लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है। कुछ लोगों को हॉरर फिल्मों का शौक होता है, कुछ को रोमांटिक फिल्में पसंद होती हैं और कुछ को एक्शन। पर क्या आप जानते हैं कि आप जिस तरह की फिल्में पसंद करते हैं, उससे आपकी पर्सनालिटी का पता भी चलता है। हॉरर फिल्में: ह्यूमन साइकोलॉजी की खबरें देने वाली साइट verywellmind.com के मुताबिक, ज्यादा न्यूरोटिक, लोगों से कम सहमति रखने वाले और एक्सट्रोवर्ट होते हैं। ऐसे लोग ज्यादा एंक्शियस होते हैं। ऐसे लोगों को हाई सेंशन वाली चीजें पसंद होती हैं और इन लोगों में एंपैथी की कमी होती है। रोमांस: अगर आप रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते वो ऐसे लोग होते हैं जिन्हें नए एक्सपीरियंस करना पसंद नहीं होता है। ऐसे लोग एक्सट्रोवर्ट होते हैं और आसानी से लोगों की बात मा...