अलीगढ़, अप्रैल 23 -- - राइडिंग क्लब के हार्स शो एक्वेस्टेरिया 25 का शानदार आयोजन - अलग अलग कैटगरी में पुरुष और महिला वर्ग में जीते पुरस्कार अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक राइडिंग क्लब द्वारा ऐथलेटिक मैदान पर आयोजित 135वें वार्षिक हॉर्स शो एक्वेस्टेरिया-25 समारोह धूमधाम से किया गया। हॉर्स शो के पोल बैंडिंग, व्यक्तिगत टेंट पैगिंग, टीम टेंट पैगिंग, मार्च पास्ट, शो जम्पिंग, बाल एण्ड बकेट, बाल पिकिंग, म्यूजिकल राइड, लैडीज हैक्स, मैन हैक्स, कैरट कटिंग और फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता में राइर्ड्स ने करतब दिखाए। हॉर्स शो का उद्घाटन कुलपति प्रो. नइमा खातून, मुख्य अतिथि अलहम्द एग्रो फूड प्रा. लि. के सीईओ हाजी जही़र, सहकुलपति प्रो. मो. मोहसिन खान, अमुवि रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस, गेम्स कमेटी सचिव प्रो. एस अमजद अ...