नैनीताल, सितम्बर 12 -- नैनीताल, संवाददाता। ऑल सेंट्स कॉलेज में 17वीं वार्षिक एक्वेटिक मीट के तहत छात्राओं ने फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक और ब्रैस्ट स्ट्रोक जैसी विभिन्न तैराकी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों ने लाइफ जैकेट रेस ने कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के सब जूनियर श्रेणी में अन्वी हरितवाल, जूनियर श्रेणी में अमानत कौर, मिडिल श्रेणी में नंदिनी बिष्ट, सीनियर श्रेणी में इकनूर कौर विर्क ने सर्वश्रेष्ठ तैराक का खिताब अपने नाम किया। वहीं, शानदार प्रदर्शन के लिए नंदिनी बिष्ट को स्विमर ऑफ द मीट घोषित किया गया। प्रतियोगिता की सबसे प्रतिष्ठित ऑल सेंट्स कॉलेज एक्वेटिक शील्ड 2025 इस बार रॉबिन्सन हाउस ने जीती। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा...