रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। एक्वा वर्ल्ड में आयोजित आठ दिवसीय रिलायंस कार्निवल-2026 के पहले दिन रविवार को भीड़ उमड़ी। साल के अंतिम रविवार को शहरवासियों ने देर शाम तक यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मस्ती की। मुख्य आकर्षण जादूगर महावीर का मैजिक शो रहा, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर बच्चों और बड़ों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्निवल के दौरान कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। शुरुआत 'स्पून' और 'मार्बल रेस' से हुई, जिसके बाद कपल्स के बीच 'पेपर डांस' प्रतियोगिता ने सबका मनोरंजन किया। 'बेस्ट शूज कॉम्पिटिशन' में प्रतिभागियों ने 'मेरा जूता है जापानी' गीत की धुन पर कैटवॉक कर अपने जूतों की नुमाइश की। वहीं, महिलाओं के लिए आयोजित 'समोसा खाओ' प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें महिलाओं ने 'जब तक रहे...