रांची, जून 7 -- रांची, संवाददाता। एक्वा वर्ल्ड में पिछले कुछ दिनों से हॉलिडे संडे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मछली घर परिसर में रविवार को बंगाली संडे के थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में आमलोगों को बंगाल की समृद्ध कला व संस्कृति दिखने को मिलेगी। कार्यक्रम में बंगाली कपड़ों के साथ महिलाएं व बच्चे सभी लोग रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरेंगे। इस दौरान बंगाली गीतों पर भी नृत्य की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में व्यंजन भी पूरी तरह से बंगाली परंपराओं पर ही आधारित होंगे। कार्यक्रम का संयोजन दीपांजलि ग्रुप के विपुल नायक व देव ज्योति नाहा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...