रांची, जून 8 -- रांची, संवाददाता। एक्वा वर्ल्ड में रविवार को समर हॉलीडे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बच्चों और बड़ों ने पारंपरिक बंगाली परिधान पहनकर रैंप पर वॉक कर अपना जलवा बिखेरा। छोटी-छोटी बच्चियां पांपरिक बंगाली साड़ी और मेकअप के साथ रैंप वॉक करती नजर आईं। साथ ही कई लोगों ने बंगाली गीतों पर नृत्य की भी प्रस्तुति दी। इस दौरान सभी अभिभावक इस पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में दीपांजलि व अन्य समूहों ने भी कोलकतार रसगुल्ला..., मंगल दीप ज्वेले.. व आमी देवदासी... जैसी बंगाली गीतों पर अपने नृत्य की प्रस्तुत दी। इस दौरान लोगों ने स्टॉलों पर लगे विभिन्न प्रकार के व्यंजनों जिसमें माछेर झोल, शुक्तो, मिष्टी दोई व चोला डाल जैसे बंगाली व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में अतिथियों व निर्णायकों के रूप में चेयरमैन प्...