देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक्वायस की जांच में मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की जांच मानक पर खरी उतरी है। एसडीएमएच जयपुर में भेजे गए रेंडम 40 सैंपल की जांच सभी पैरामीटर पूरी करते हुए बेहतर मिली है। यहां की रिपोर्ट को शत प्रतिशत अंक मिला है। पिछली बार की जांच में 518 अंक मिला था, जबकि इस बार पूरा 520 अंक मिला है। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान करने वालों के ब्लड सैंपल की एचआईवी, सिफलिस, हिमोग्लोबीन, मलेरिया सहित अन्य जांच होती है। टेस्ट के मानक की गुणवत्ता समय-समय परखी जाती है। रेंडम ब्लड सैंपल एम्स दिल्ली, चंडीगढ़, एसडीएमएच जयपुर, पीजीआई लखनऊ भेजा जाता है, जहां एक्वायस की जांच कर 520 में से अंक देती है। ब्लड बैंक से जुलाई माह में विभिन्न जांच के 40 सैंपल जयपुर भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। इसमें मेडिकल कॉलेज की ...