प्रयागराज, फरवरी 14 -- एक्यूप्रेशर शोध संस्थान की ओर से मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में संचालित स्वास्थ्य शिविर में शुक्रवार को 1310 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया। संस्थान के निदेशक एके द्विवेदी, राम कुमार वर्मा और मेला उपचार प्रभारी आलोक कमलिया ने सेक्टर 24 में परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद मुनि का आभार व्यक्त किया। द्विवेदी के अनुसार उपचार के साथ लोग एक्यूप्रेशर सीखने के प्रति भी काफी उत्साहित हैं। उपचारक, हनुमान मिश्र, राजेश वर्मा, अभय त्रिपाठी, उर्वशी उपाध्याय, सुनील मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...