प्रयागराज, मई 18 -- माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय झूंसी में आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ। प्रशिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मेरिडियन बिंदु की पहचान और निदान के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ. आंजनेय शुक्ल ने कहा कि इस विधा को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की जरूरत है। समन्वयक प्रो. प्रभात वर्मा ने उपचार की तकनीक और महत्व पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक एके द्विवेदी, प्रो. रामकुमार शर्मा, रजिस्ट्रार एमएम कूल ने विचार व्यक्त किए। आलोक कमलिया, उर्वशी उपाध्याय,अनिल शुक्ला, सुनील मिश्रा, अभम त्रिपाठी, नमिता उमर, नरेश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...