प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान मिंटो रोड की ओर से छतनाग स्थित एमपी खेमका एक्यूप्रेशर कॉलेज में आयोजित 27वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में सोमवार को विमोचन व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति राजीव कुमार ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर मंत्री नंदी ने कहा कि एक्यूप्रेशर उपचार पद्धति के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ रहा है। एक्यूप्रेशर सरल, सस्ती और कारगर उपचार पद्धति है। इसका उपयोग मैंने भी कई बार किया है। उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर को चिकित्सा पद्धति के तहत मान्यता की दिशा में प्रयास करूंगा। न्यायमूर्ति ने एक्यूप्रेशर के महत्व को रेखांकित किया और प्रतिभागियों को शुभकामना दी। इस अवसर पर अतिथियों न...