प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान मिंटो रोड का छह दिवसीय 27वां तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आठ नवंबर से छतनाग स्थित माता प्रसाद खेमका महाविद्यालय में शुरू होगा। सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ एक्यूप्रेशर चिकित्सा उपचार पद्धति की नवीनतम तकनीक पर विचार प्रस्तुत करेंगे। गुरुवार को सम्मेलन के बारे में संस्थान के मुख्य समन्वयक एके द्विवेदी ने बताया कि सम्मेलन में फायलेरिया, यकृत, मधुमेह, आंख, कान, रीढ़ की हड्डी व मानसिक रोग से संबंधित उपचार तकनीक पर विशेषज्ञ विचार व्यक्त करेंगे। डॉ. वीएम कोहली, डॉ. ब्रजेन्द्र पांडेय, डॉ. पवन केसरवानी, डॉ. संकल्प और डॉ. दीपक गुप्ता शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल और शोध टीम एक्यूप्रेशर की प्रचलित चायनीज पद्धति, सुजोक, ...