मेरठ, नवम्बर 18 -- रात के तापमान में गिरावट और हवा की धीमी रफ्तार से मेरठ में सांसों पर प्रदूषण का शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में मेरठ चौथे पायदान पर रहा। देश के टॉप पांच सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में सोमवार को सभी मेरठ मंडल से रहे। रात दस बजे मेरठ में जयभीम नगर और पल्लवपुरम केंद्र में एक्यूआई 396 पहुंच गया। जयभीमनगर में पीएम-10 एवं पीएम-2.5 के स्तर अधिकतम 500 दर्ज हुए जबकि पल्लवपुरम केंद्र पर यह क्रमश: 493 एवं 490 दर्ज हुए। गंगानगर केंद्र ऑफ रहा। एक्यूआई 401 के साथ गाजियाबाद देश का सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहा। गौतमबुद्धनगर का एक्यूआई 390, हापुड़ 383, मेरठ 364 और नोएडा 358 दर्ज हुए। फिलहाल अगले दो हफ़्ते तक प्रदूषण से बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है। रात में फिसलने लगा पारा, जल्द छह तक जाएगा सोमवार को मेरठ में...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.