हापुड़, नवम्बर 28 -- हापुड़-एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़े हुए हैं। जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना दुभर हो गया। हापुड़ की हवा लगातार 19 वें दिन बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की हुई। हालांकि गुरुवार को हालात पहले से थोड़ा सुधरे हैं, लेकिन अब भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। हापुड़ का औसत एक्यूआई 340 दर्ज हुआ है। हापुड़ अब भी रेड जोन में बना हुआ है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 350 से 400 के बीच है। वहीं, कई इलाकों में ये 350 के आंकड़े को भी पार कर गया। हापुड़-एनसीआर की बिगड़ी हवा के बीच इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने से आई राख भी टेंशन बढ़ा रही है। जिले में बढ़ते प्रदूषण ने हालात चिंताजनक बना दिए हैं। लगातार 20 वें दिन भी हापुड़ रेड जोन से बाहर नहीं निकल पाया है। हवा में धूल, वाहन प्रदूषण और कम तापमान के कारण प्रदूषक कण नीचे जम...